बीटेक छात्र ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम कि.. बुझ गया घर का इकलौता चिराग!

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 06:05 PM (IST)

बाराबंकी: कोतवाली शहर के मोहल्ला लखपेड़ाबाग में बी.टेक के छात्र ने अपने घर में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस घटना से पहले युवक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसमें उसने अपनी महिला मित्र और उसके परिवार वालों पर रुपये की वसूली का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम जेवली निवासी सर्वेश का इकलौता बेटा तुषार (20) नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग मोहल्ले में स्थित परिवार के दूसरे मकान में रहता था और रामस्वरूप विश्वविद्यालय से बी.टेक की पढ़ाई कर रहा था।

प्रेमिका के परिजनों पर पड़ताड़ित करने का आरोप
परिजनों के मुताबिक, तुषार मंगलवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था और बुधवार को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि तुषार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। 19 वर्षीय लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है और उसके भाई से तुषार की दोस्ती थी। लड़की भी बाराबंकी शहर में किराए के घर में भाई के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले लड़की के परिजनों ने तुषार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी।

दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस ने कराया था सुलह समझौता
पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता कराया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुलह के बाद लड़की के पिता ने तुषार के घर वालों से लाखों रुपये लिए थे और उसके बाद भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। तुषार की माता सुषमा ने बताया कि उनके बेटे और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके साक्ष्य के रूप में उनके पास दोनों की एक साथ ली गई फोटो है।

सुलह समझौते के नाम पर 30 लाख रुपये की मांग
 उन्होंने आरोप लगाया कि युवती के पिता सतीश वर्मा बार-बार पुलिस में शिकायत कर बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे और फिर सुलहनामे के नाम पर पांच से छह लाख रुपये वसूले गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यही नहीं, बार-बार पुलिस से शिकायत कर 30 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके राणा ने बताया कि सुषमा की शिकायत पर लड़की के भाई, पिता और दादा समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और धमकाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में छानबीन की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static