गजब! पुलिस बूथ पर बिक रहें है कच्छे, खरीदने वालों का लगा जमावड़ा

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 11:46 AM (IST)

आगरा (मान मल्होत्रा) : अब आपको अंडरगारमेंट्स खरीदने के लिए बाज़ार नहीं बल्कि पुलिस (Agra Police Booth) के पास जाना पड़ेगा। जी हां आगरा के थाना शाहगंज इलाके के साकेत चौराहा पुलिस बूथ पर अंडरगारमेंट्स का ठेला लगा हुआ है। अंडरगारमेंट्स विक्रेता पुलिस बूथ पर ही अपनी दुकान सजाकर बैठा है। जहां जनता की सुरक्षा और उनकी फरियाद सुनने के लिए पुलिसकर्मी होने चाहिए वहां ग्राहक कच्छे खरीदते नजर आ रहे हैं। यहां से गुजरने वाले लोग इस नजारे को देखकर काफी हैरान है। क्योंकि जहां पुलिस के जवान तैनात रहते हैं अब वहां कच्छे बिकते दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि यह मामला आगरा जिले के थाना शाहगंज में स्थित संकेत पुलिस बूथ का हैं। जहां पुलिस बूथ साकेत चौराहे पर अब पुलिस की जगह कच्छे का ठेला लगा हुआ है। पुलिस बूथ पर पुलिसकर्मी नदारद हैं, लेकिन वहां पर कच्छे खरीदने वाले एक के बाद एक कई लोग नजर आ रहे हैं। यहां से गुजरने वाले लोग इस नजारे को देखकर काफी हैरान है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Haj Yatra: हज यात्रियों का पहला जत्था आज लखनऊ से रवाना, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दिखाई बस को हरी झंडी

Meerut में फिर दिखा आदमखोर Pitbull का आतंक: घर के बाहर खेल रहे 9 साल के मासूम को बुरी तरह नोचा

क्योंकि जहाँ पुलिस के जवान तैनात रहते हैं अब वहां कच्छे बिकते दिखाई दे रहे हैं।अंडरगारमेंट्स विक्रेता ने पुलिस बूथ पर ही कच्छे टांग दिए हैं। इस चौराहें से गुज़रने वाला हर शख्स इस नजारे को देखकर हैरान है। जहां अनुशासित फोर्स के जवान तैनात होने चाहिए वहां अब कच्छे बिक रहे हैं। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- सपा प्रमुख Akhilesh Yadav को कांग्रेस में फिर दिखी उम्मीद, ट्वीट कर लिखा- 'आशा है नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा'
2 हजार रूपए का नोट बंद होने से भ्रष्टाचारी परेशान: केशव प्रसाद मौर्य

PunjabKesari

हैरानी की बात ये है कि इस चौराहे पर स्मार्ट सिटी के कैमरे भी लगे हैं। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में बैठे लोगों को भी यह सब दिखाई नहीं दे रहा है और यह हाल तब है कि जब इस चौराहे को खुद थाना शाहगंज पुलिस बड़ा सेंसिटिव चौराहा मानती है।

PunjabKesari

क्योंकि यहां कई बड़े हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई है। अब देखना होगा की पुलिस चौकी से नदारद पुलिस के जवान कब तक अपना स्थान संभालते हैं या फिर आगे भी यूं ही पुलिस चौकी पर कच्छे बिकते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static