अंबेडकरनगरः कांग्रेस प्रत्याशी उमेद निषाद का नामांकन रद्द, भड़के कांग्रेसी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 05:22 PM (IST)

अंबेडकरनगरः उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उमेद निषाद का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शपथ पत्र में गड़बड़ी के आधार पर नामांकन पत्र रद्द किया गया है।

नामांकन रद्द होने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी की डीएम से झड़प भी हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दोनों मुख्य द्वार बंद कर दिए गए हैं। उधर, भड़के कांग्रेसी कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी कर रहे हैं।

उमेद निषाद बुंदेलखंड के कुख्यात डकैत फूलन देवी के पति हैं। उमेद को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बना कर जिले की राजनीति में नया समीकरण बना दिया था,  लेकिन उनका पर्चा खारिज होने की वजह से अब वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस सीट से गठबन्धन की तरफ से बसपा प्रत्याशी रितेश पांडेय हैं, जबकि बीजेपी ने मुकुट बिहारी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अम्बेडकरनगर में बीजेपी और गठबंधन के बीच अब सीधी टक्कर है। अम्बेडकरनगर में छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static