Amethi: अपने नए घर में स्मृति ईरानी ने दिया खिचड़ी भोज, विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 06:51 PM (IST)

अमेठी: लोकसभा (Lok Sabha) में अमेठी (Amethi) क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहीं केंद्रीय मंत्री (Union Minister) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोमवार को गौरीगंज (Gauriganj) के निकट मेदन मवई गांव (Medan Mawai Village) में अपने नव निर्मित आवास (Newly built housing) पर खिचड़ी भोज (Khichdi Bhoj) का आयोजन किया। इस भोज में भाजपा नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के लोग भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। अपने इस कार्यक्रम में स्मृति ईरानी अपने पति जुबिन ईरानी के साथ मौजूद रहीं।
खिचड़ी भोज कार्यक्रम में गैर भाजपा नेता भी नजर आये
बता दें कि स्मृति द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में गैर भाजपा नेता भी नजर आये। अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक और जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी प्रजापति, विधान परिषद सदस्य तथा जनसत्ता पार्टी के नेता अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, समाजवादी पार्टी के नेता शिवप्रताप यादव भी खिचड़ी भोज में शामिल हुए।
कार्यक्रम में अमेठी की सांस्कृतिक धारा का परिचय दिखा
सपा विधायक महराजी प्रजापति से मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "सांसद के द्वारा हमको खिचड़ी भोज में आमंत्रित किया गया था और हम लोग उसी में आए हैं। सांसद ने हालचाल पूछा और बात हुई।” पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि उनकी ओर से आयोजित यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक नहीं है, यह निजी कार्यक्रम है, अमेठी परिवार के लोग, सम्मानित जन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी आये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अमेठी की सांस्कृतिक धारा का परिचय दिखा है। स्मृति ने एक सवाल के जवाब में कहा, “आज मैं किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दूंगी, इसके लिए अगली बार बात करुंगी।”