अमेठीः स्मृति ईरानी ने Health care centers का किया उद्घाटन, पोषण अभियान में मिलेगी मदद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 10:04 AM (IST)

अमेठीः कपड़ा और महिला तथा बाल विकास मंत्री व उत्तर प्रदेश के अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने ग्रामीण सुमदाय के लिये साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का उद्घाटन किया। इसमें आयुष से जुड़े ढांचागत सुविधाओं का उपयोग किया गया है। फिलहाल इन सुविधाओं की शुरूआत अमेठी के 13 प्रखंड में की गयी है।

ईरानी ने एक बयान में कहा, ‘‘सीएससी के जरिये हम देश के हर प्रखंड में पहुंच सकेंगे और आयुष गतिविधियों के उपयोग के जरिये महिलाओं तथा बच्चों के लिये बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देंगे। इससे हमें खासकर गांवों में पोषण अभियान में भी मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि सीएससी इसे बढ़ावा देने के लिये ग्रामीण गांवों के उद्यमियों की मदद लेगा। साथ ही इन सुविधाओं के बारे में स्थानीय बाजारों, हाट और मीडिया के माध्यम से प्रार-प्रसार किया जाएगा। बयान के अनुसार इन केंद्रों के जरिये योग और ध्यान को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उसे दूर करने के लिये उपाय किये जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के लिये मां का दूध और पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static