गुस्साए हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस...देखें VIDEO

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 01:12 AM (IST)

हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है...दरअसल यहां एक हाथी ने एक युवक को पटक दिया और रौंदते हुए निकल गया...जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.... बताया जा रहा है कि सोमवार को बालाजी धाम के हाथी का पीलवान उस पर सवार हो कर चारे के लिए उसे पड़ोसी गांव टिकरा गांव ले जा रहा था...वहां गांव के करने वाला एक युवक घर से खाना खाने के बाद वहीं तिराहे पर एक दुकान के सामने खड़ा हुआ था...इसी बीच हाथी एकदम से गुस्सा हो गया...उसके सामने खड़े युवक को पहले पटका , फिर उसे रौंदता हुआ निकल गया...इसे देख कर गांव में भगदड़ मच गई...कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी....वहीं इस दर्दनाक घटना के मृतक युवक के भाई ने हाथी महावत के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है....वहीं सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि हाथी के सम्बंध में वन विभाग को सूचना दी गई है और इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है...

दरअसल दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है....फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर हाथी का महावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static