Anju Pakistan Case: पाकिस्तान में अंजू ने की शादी तो भारत में छलका पिता का दर्द, बोले- ''अब वो हमारे लिए मर गई''
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 08:52 AM (IST)

Anju Pakistan Case: विवाहित भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंचने और मंगलवार को वहां अपने फेसबुक मित्र से शादी करने पर उसके पिता ने यहां कहा कि वह उनके लिए मर चुकी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बौना गांव में पत्रकारों से बात करते हुए उसके पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि उसने (अंजू) अपने दो बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। जिस तरह से वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भागी....उससे लगता है कि उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा। अगर उसे ऐसा करना था तो पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था।वह अब हमारे लिए जीवित नहीं है।
उसने अपने बच्चों और पति का भविष्य बर्बाद कर दिया: अंजू के पिता
मिली जानकारी के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्या उसने (अंजू) इस्लाम अपना लिया है तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। थॉमस ने कहा कि उसके बच्चों, उसके पति का क्या होगा? उसके बच्चों, 13 साल की लड़की और 5 साल के लड़के की देखभाल कौन करेगा? उसने अपने बच्चों और पति का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा.... हमें ही करना होगा।
अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तान में अपने फेसबुक दोस्त से शादी की
यह पूछे जाने पर कि क्या वह उसे वापस लाने के लिए भारत सरकार से अपील करेंगे, थॉमस ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं...उसे वहीं मरने दिया जाए। थॉमस ने यह भी कहा कि अंजू उनसे बात नहीं करती थी और केवल अपनी मां से बात करती थी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उसे पासपोर्ट कैसे मिला, उसे वीजा कब मिला। थॉमस ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से विक्षिप्त और सनकी बताया था। एक रिपोर्ट में कहा गया कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तान में अपने फेसबुक दोस्त से शादी की और अब उसका नया नाम फातिमा है। अंजू खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह के घर पर रह रही है।