Mukhtar Ansari के पत्नी और सहयोगियों के खाते में जमा 2 करोड़ 35 लाख रुपये फ्रीज, पुलिस के हाथ लगे कई राज
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 06:29 PM (IST)

Mukhtar Ansari: जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, मुख्तार के पत्नी आफसा अंसारी के बैंक खाते में जमा 2 करोड़ 35 लाख रुपये फ्रीज करने का आदेश दिया गया है। अंसारी और उसके गैंग आईएस-191 से जुड़े कई राज पुलिस के हाथ लगे हैं।
आपको बता दें कि यह मामला वाराणसी से जुड़े एक बैंक खाते का बताया जा रहा है। इसमें उसके को-पार्टनर्स का पता चला है। वो साथ मिलकर अंसारी के साथ धंधा करते थे। आज यानि शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस ने बताया है कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा, अनवर शहजाद और सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पर कार्रवाई की गई।
2 करोड़ 35 लाख रुपए फ्रीज
मिली जानकारी के अनुसार, इनके द्वारा संचालित कंपनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैण्ड डेवलपर, इन जियो नेटवर्क सल्यूशन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा0लि0 के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये फ्रीज किए गए. ये कार्रवाई धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत की गई।
क्या कहती है पुलिस?
SP गाजीपुर ओमवीर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफसा की जांच की जा रही है। कुछ कंपनियों का पता चला है। खातों में जो रकम आई और गई है उसका कोई ब्योरा नहीं पता चला है। इससे ये अपराध कर कमाया हुआ प्रतीत हो रहा है। इसलिए जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार 14/1 गैंगस्टर के तहत इसे सीज किए जाने का आदेश बैंक को दे दिया गया है।