कर्ज में डूबे एक और किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 02:44 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह)-हमीरपुर ज़िले में आज फिर कर्ज में डूबे एक और किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने पर लोगों में हड़कम्प मच गया है। 

ज़िले में राठ थाने के नंदना बाफुर गांव के रहने वाले 58 साल के किसान राम स्वरूप  के ऊपर बैंक का डेढ़ लाख रुपया का कर्ज था। इसके अलावा साहूकारों का 50 हजार रुपये था। इस साल फसल अच्छी ना होने से किसान बहुत परेशान था। कर्ज अदा करने के भारी दबाव से परेशान आज उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

कर्ज की वजह से दी जान
मृतक के भाई दयाशँकर ने बताया कि भाई के ऊपर बैंकाे आैर शाहूकाराें का कर्जा था जिसकी वजह से वे काफी परेशान चल रहे थे। आज उन्हाेंने सल्फाश खाकर अपनी जान दे दी। वहीं तहसीलदार राम अनुज शुक्ला का कहना है कि बैंकाें के कर्ज की बात लाेगाें द्वारा बताई जा रही है, जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static