फ्री में गोलगप्पे खाने के बाद दुकानदार को जमकर पीटा, सिपाही व दारोगा लाइन हाजिर

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 08:59 AM (IST)

हमीरपुर; उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ क्षेत्र में सिपाही और दरोगा ने फ्री में गोलगप्पे खाने के बाद दुकानदार के साथ मारपीट की और उसे जमकर पीट दिया। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए सिपाही व दारोंगा को लाइन हाजिर कर दिया है। 

दुकानदार को आई काफी चोटे 
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि औता गांव में शिवा पुत्र ब्रजकिशोर गोलगप्पे की ठेलिया लगाता है। मंगलवार को राठ कोतवाली में नियुक्त दारोगा शिवमदत्त व सिपाही जीतेंद्र कुमार किसी मामले की जांच में गांव गए हुए थे। वहीं पर दोनों ने गोलगप्पे खाये। जब दुकानदार ने दस रुपये मांगे तो उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे दुकानदार को गंभीर चोटे आई थी। 

जांच पड़ताल में दोषी पाए गए सिपाही 
दुकानदार ने मामले की शिकायत राठ क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह के यहां जाकर लिखित शिकायत की। मामला सोशल मीडिया में उछलने के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने मामले की जांच पडताल सीओ से कराई। जांच पड़ताल में सिपाही व दारोगा दोषी पाये गए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनो कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static