पालतू कुत्ते के प्यार में मालिक बना हैवान! धारदार हथियार से काट दी पड़ोसी की नाक, पत्नी को भी खूब पीटा, UP में चौंकाने वाली वारदात

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:36 PM (IST)

नोएडा : गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में भौंक रहे कुत्ते को डांटने पर उसके मालिक ने पड़ोस में रह रहे व्यक्ति पर कुछ लोगों के साथ हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना आठ जुलाई को नोएडा जिले के नट की मड़ैया गांव की है। 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति (जिसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई) अपने घर पर था और उसने अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को भौंकने पर डांटा था। पीड़ित के पिता सुखबीर सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘देवेंद्र ने पहले पालतू कुत्ते को डांटा। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार अपने घर से निकलकर बाहर आए तथा देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी की पिटाई करने लगे।'' मंगलवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने देवेंद्र पर किसी धारदार चीज से हमला किया और उसकी नाक काट दी, जिसके बाद वे मौके से भाग गए। 

पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की नाक में टांके लगे हैं और वह अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है। बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115 (2), 352 और 118 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static