Abbas Ansari Update: धीरे-धीरे जेल से बाहर आ रहा अंसारी परिवार, क्या बदल जाएगा खेल?
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 02:59 AM (IST)
सुभाषपा के विधायक अब्बास अंसारी के लिए एक अच्छी खबर है... दरअसल गौरकानूनी मुलाकात के मामले में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है… सुप्रीम कोर्ट ने एक साल के बच्चे के मद्देनजर निकहत बानो को मानवीय आधार पर जमानत दी है… जिसके बाद मुख्तार अंसारी के पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है...दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि निकहत बानो का 1 साल का बच्चा है, लिहाज़ा मानवीय आधार पर ज़मानत दी जा रही है... सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की शर्तों के लिए निचली अदालत जाने के लिए कहा है...बता दें कि निकहत को जेल में बंद पति अब्बास से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात के लिए गिरफ्तार किया गया था...
दऱअसल, 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में छापेमारी के दौरान डीएम और एसपी ने बंद कमरे में निकहत और अब्बास अंसारी को मुलाकात करते पकड़ा था... इस दौरान निकहत के पास से दो मोबाइल और कई गैर जरूरी सामान बरामद किए गए थे... इसके बाद निकहत पर केस दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया... जिसके बाद से ही वो जेल में बंद है... वहीं निकहत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन वो खारिज हो गई थी...
इतना ही नहीं अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी के खिलाफ गवाहों को धमकाने का भी आरोप है... इसके अलावा पति अब्बास अंसारी को जेल में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रलोभन देने, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को गिफ्ट देने का भी आरोप लगा है... पुलिस ने इस मामले में जेल वार्डर जगमोहन, जेलर संतोष कुमार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और डिप्टी जेलर चंद्रकला को भी गिरफ्तार किया था... लेकिन अब इस मामले में सबसे बड़ी राहत ये हैं कि निकहत बानो को फिलहाल जमानत मिल गई है... फिलहाल धीरे- धीरे मुख्तार अंसारी के परिवार को राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है... अब देखना होगा की क्या 2024 के चुनाव से पहले अब्बास अंसारी भी जेल से बाहर आएंगे....