अपना दल (S) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन, मुम्बई के कैंसर अस्पताल में ली अंतिम सांस
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 02:32 PM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर विधान सभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल ( MLA Rahul Prakash Kol) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ट्वीट कर दी है। बताया जा रहा है कि राहुल प्रकाश कोल बीते कई माह से कैंसर के रोग से पीड़ित थे उनका इलाज मुंबई में चल रहा था। उनकी मौत पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति! pic.twitter.com/TT6te5o6M6
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) February 2, 2023
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति!
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री एवं अपना दल एस प्रमुख अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel कुशल क्षेम जानने लिए राहुल प्रकाश कोल के घर गई हुई थी। विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।