‘मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेषकुमार…’, दीवाल पर सुसाइड नोट लिख फांसी के फंदे पर झूला युवक, पत्नी और सिपाही की नजदीकियों से था आहत
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 05:10 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 30 वर्षीय युवक ने पुलिस चौकी से कुछ दूर पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व दीवाल पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने बताया कि उसकी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि टड़ियांवा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में 30 वर्षीय युवक रंजीत कुमार यादव पुत्र सुरेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के अनुसार रंजीत की पत्नी हरिहरपुर चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार से बात करती थी और यह बात जब रंजीत को पता चली तो उसने पत्नी से इस बारे में बातचीत की लेकिन पत्नी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया इससे आहत होकर रंजीत ने आत्महत्या का कदम उठाया। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने पत्नी और सिपाही के रिश्ते का जिक्र करते हुए अपनी मौत के लिए उनको जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, पड़ोस में एक दीवार पर भी उसने रंग से कुछ संदेश लिख छोड़ा था।
परिजनों ने बताया कि रंजीत एसपी ऑफिस शिकायत करने की तैयारी में था और उसके पास इसका रिकॉर्डिंग भी है। मृतक रंजीत एप्लीकेशन लिखने का कार्य करता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी शादी करीब छह साल पहले हुई थी और उसे दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग 3 और 5 वर्ष है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि सुसाइड नोट में लिखा है कि करीब 4 महीने पहले उसकी भैंस चौकी से लगभग 100 मीटर दूर से चोरी हो गई थी, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। उसी मामले में मदद दिलाने के बहाने सिपाही शेष कुमार ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं इसके बाद पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों माने नहीं। आगे उसने लिखा कि दिनांक 26.7.2025 को उसने अपनी पत्नी को शेष कुमार के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो रंजीत ने पुलिस चौकी पर सूचना दी। वहां से सिपाही ने रंजीत को धक्का देकर भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक से मौके की जांच पड़ताल कर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 27 जुलाई की सुबह युवक का शव चौकी के पास ही पेड़ से लटका मिला है।