शराब की दुकान खुलते ही युवक ने टेका माथा, चढ़ाया नारियल व माला-फूल

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 09:32 PM (IST)

प्रयागराजः लॉकडाउन में शराब की दुकानें लंबे समय तक बंद रहीं ऐसे में शराब के चाहने वाले भी दुखी थे। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार शराब की दुकानें खुलने की इजाजत मिल गई है। शराब के दिवानों की मानों जिंदगी वापस आ गई है प्रदेश भर में तरह-तरह के तस्वीर सामने आ रहे हैं। कोई शराब का पेटी खरीद रहा है तो किसी को कड़ी धूप भी शीतल लग रही है। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है प्रयागराज से जहां दुकान खुलने की खुशी में ये महाशय माला फूल और नारियल लेकर वाइन शॉप पर जा पहुंचे। दुकान खुलने पर उन्होंने सबसे पहले दुकान का माथा टेका और फिर शराब की बोतल लेकर रोने लगा।

बता दें कि महाशय का अजीबो-गरीब शराब प्रेम की हर ओर चर्चा हो ही है और इनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रयागराज में शराब और बियर की दुकानें खोले जाने को लेकर शासन की ओर से दी गई छूट को लेकर आज असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। जिला प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट गाइडलाउन जारी न होने के चलते कई इलाकों में शराब की दुकानें आज भी नहीं खुलीं। जबकि कई इलाकों में शराब और मॉडल शॉप पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static