गर्दन, ठोड़ी, सीने में 15 वार, सांस नली काटी...''करन'' की पसली और फेफड़ा फाड़ा; थाने के नल पर धोए खून से सने हाथ, कातिल ''असद'' का खौफनाक कबूलनामा
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:23 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवक की इस कदर निर्मम हत्या की गई कि कातिल का कबूलनामा सुन हर किसी की रूह कांप गई। जिले के जवां इलाके में शनिवार को करन नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद रविवार को दिनभर माहौल गरमाया रहा। आरोपी युवक को खंडहर मकान में खींच ले गए और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद युवक की गर्दन काटी। फिर सीने और शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। पुलिस ने शनिवार रात को ही मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, खुद सिहर गए
वहीं, अब युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। इसमें उसके साथ हुई हैवानियत का पूरा विवरण सामने आया है। हत्या का तरीका और लाश की स्थिति देखकर डॉक्टर भी सिहर गए। करन के गर्दन, सीने और छाती समेत कई जगह पर चाकू से 15 वार किए गए थे। उसका चेहरा पूरी तरह से गोद दिया गया था। सांस की नाली भी काट दी गई थी। पसली और फेफड़ा फाड़ दिया गया था। डॉक्टरों के पैनल ने करन का पोस्टमार्टम किया था। डॉक्टरों के अनुसार गर्दन और आसपास पांच वार किए गए थे। डॉक्टर के अनुसार, युवक की गर्दन पेशेवर तरीके से काटी गई थी। इसके बाद कमर पर तीन, सीने पर दो और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए गए। इससे मौके पर ही करन की मौत हो गई।
थाने पर खून से सने हाथ धोए, फिर किया सरेंडर
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी असद मोहल्ले में भीड़ से बचने के लिए थाने की तरफ भागा। थाने पहुंचकर उसने बाहर लगे नल पर खून से सने हाथ धोए। इसके बाद पुलिस के सामने जाकर अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मैंने करन की हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को तड़के ही जवां थाने से निकाल दिया। हत्या के आरेापियों को शहर के सिविल लाइन थाने में रखा गया।
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी
एसएसपी ने यहां आरोपियों से पूछताछ की। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पूछताछ में आरोपी असद ने बताया कि करन ने एक लड़की का फोटो इंस्टाग्राम पर डाला था। हमने करन को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आरोपियों का कहना था कि इस बात को लेकर उनमें करन से खुन्नस थी। साथ ही पहले भी आरोपी और मृतक के परिवारों के बीच झगड़े की बात सामने आई है। जिसके चलते करन की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में नफीस (47), अनीश खान उर्फ इदरीश (43), अल्तमस (22), अनस (21), असद (20) और तीन अन्य नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है।