कलयुग के शिशुपाल हैं असदुद्दीन ओवैसीः आनंद गिरी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 06:24 PM (IST)

प्रयागराजः काशी समेत तीन ज्योतिर्लिंग पीठों को जोड़ने वाली ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ को लेकर जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की गई इस ट्रेन में सीट भगवान भोलेनाथ के लिए आरक्षित करने पर AIMIM सांसद असुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए थे। उनके इस ट्वीट को लेकर संतों ने नाराजगी जताई है। निरंजनी अखाड़े के  महंत आनंद गिरी ने कहा कि ओवैसी कलयुग के शिशुपाल हैं।

ओवैसी का काम ही है केवल विरोध करना
ट्रेन में एक सीट छोड़ने के फैसले को बिल्कुल सही बताते हुए नरेंद्र गिरी ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। वहीं ओवैसी के विरोध पर नरेंद्र गिरी ने कहा कि 'उनका काम ही विरोध करना है। इसलिए उनके विरोध को गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए।

मोदी श्रीकृष्ण और ओवैसी हैं शिशुपाल
आनंद गिरी ने ने PM मोदी की तुलना कृष्ण से करते हुए कहा कि शिशुपाल श्रीकृष्ण के हर कार्य का विरोध करता था। ओवैसी की हालत भी शिशुपाल जैसी है। उन्होंने कहा कि महाकाल एक्सप्रेस  के कारण इस बार की शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए बेहद खास होने जा रही है। क्योंकि शिवभक्त काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद आसानी से उज्जैन में महाकाल के भी दर्शनों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

Recommended News

static