जिस ASP अनुज चौधरी को CM योगी ने किया था सम्मानित, फिरोजाबाद एनकाउंटर में बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान—जानिए पूरी कहानी!

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:55 AM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना मक्खनपुर के पास हुई मुठभेड़ में 2 करोड़ रुपए की लूट के मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज को पुलिस ने मार गिराया है। इस मुठभेड़ के दौरान एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी बाल-बाल बच गए क्योंकि उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि थाना रामगढ़ के SHO संजय दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नरेश के पास से दो पिस्तौलें, एक रिवॉल्वर, कारतूस और 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

कौन था नरेश?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नरेश अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के अरनी गांव का रहने वाला था। उस पर हत्या के प्रयास, लूट और जबरन वसूली समेत 20 से अधिक अपराध दर्ज थे। 30 सितंबर को मक्खनपुर में हुई 2 करोड़ रुपए की कैश वैन लूट का मास्टरमाइंड भी यही था। लूट के बाद वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह पुलिस उसे अलीगढ़ से 20 लाख रुपए की नकदी जब्त करने के लिए लेकर जा रही थी। रास्ते में नरेश शौच के बहाने भाग गया। इसके बाद पुलिस ने 4 टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 11 बजे पुलिस को बानिपुर जंगल क्षेत्र के हलपुरा अंडरपास के पास उसकी मौजूदगी की सूचना मिली। मक्खनपुर थाना की टीम ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। लेकिन नरेश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें नरेश घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

घायल एसपी और SHO की हालत
मुठभेड़ के दौरान ASP अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं, SHO संजय दुबे को भी गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

बरामदगी और जांच
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नरेश के पास से दो .32 बोर की पिस्तौलें, एक रिवॉल्वर, कई जिंदा कारतूस और 20 लाख रुपए की नकदी बरामद की। यह रकम लूट के बाकी बचे पैसे मानी जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने सबूतों को सील कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। नरेश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
फिरोजाबाद पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। संगठित अपराध, वाहन चोरी और गैंग से जुड़े मामलों में नाइट चेकिंग और कम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं। SSP सौरभ दीक्षित ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, लेकिन साथ ही सुरक्षा के और मजबूत उपायों की भी मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static