बुलंदशहर हिंसा के समय घटनास्थल पर मैं मौजूद था, लेकिन मैंने नहीं मारी गोलीः जीतू फौजी

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:11 AM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भले ही हिंसा के बाद वहां का माहौल शातिंपूर्ण हो गया हो, लेकिन मामला अभी भी सुलझा नहीं है। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का आरोपी फौजी जीतू को बताया जा रहा है। जीतू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। इसी बीच अब जीतू का बयान भी सामने आया है। उसका कहना है कि घटना के समय वह घटनस्थल पर मौजूद जरूर था, लेकिन उसने कोई हमला नहीं किया ना ही वह भगौड़ा है। मैंने 7 तारीख को हाजिरी रिपोर्ट दी है।

इसके साथ ही जीतू ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस को मुझपर कोई शक था तो वह मुझे बुलाते पूछताछ करते, लेकिन उन्होंने आतंकवादियों की तरह मुझे पेश करने की कोशिश की। मेरे घर पर जाकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की।

उधर, एसटीएफ एसएसपी ने कहा कि जीतू ने स्वीकार किया है कि घटनास्थल पर जब भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हुई तो वह मौके पर मौजूद था। शुरुआती जांच में यह बात सही निकली है। ये बात अभी साफ नहीं हुई है कि जीतू ने इंस्पेक्टर को गोली मारी है या सुमित ने। फिलहाल मामले की शुरुआती जांच हो गई है। उसे बुलंदशहर भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static