दलितों और ब्राहम्णों पर हो रहा अत्याचार योगी सरकार उठाये सख्त कदम : मायावती

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 12:31 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दलितों और ब्राहम्णों के साथ हो रहे कथित उत्पीडऩ पर पूर्व की समाजवादी पार्टी और वर्तमान योगी आदित्य नाथ की सरकार को एक जैसा बताया। बसपा प्रमुख ने आज लगातार तीन ट्वीट किये और कहा कि सपा सरकार में जैसा ब्राहम्णों और दलितों का उत्पीडऩ किया जा रहा था वैसा ही वर्तमान भाजपा की सरकार में भी हो रहा है । इसके साथ ही मुसलमानों को भी उत्पीडऩ किया जा रहा है और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है जो अति दुखद है ।
PunjabKesari
उन्होंनें दूसरे ट्वीट में कहा कि सपा सरकार के दौरान पूरे राज्य में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा महान दलित संतों की मूर्तियां तोड़ी गई तथा उनके नाम पर बने जिलों और संस्थाओं के नाम बदले गये। बसपा प्रमुख ने कहा कि वो ही काम अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है । पहले वाराणसी और अब जौनपुर की घटना निंदनीय है । सरकार उचित कदम उठाये ,बसपा की यह मांग है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static