गोरखनाथ मंदिर पर हमला: आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान, एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे CM योगी... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 07:14 AM (IST)

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मामले में कोर्ट ने आज फैसले का ऐलान किया है। जिसमें आतंकी मुर्तजा को फांसी देने की सजा सुनाई है।  4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर पर हमला हुआ था। आतंकी मुर्तजा को लखनऊ में NIA/ATS की अदालत में लाया गया। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने बांका से हमला किया था। उनके हथियार छीनने की कोशिश की थी

गोरखनाथ मंदिर पर हमला: आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान, 10 महीने बाद आया बड़ा फैसला
गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मामले में कोर्ट ने आज फैसले का ऐलान किया है। जिसमें आतंकी मुर्तजा को फांसी देने की सजा सुनाई है।  4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर पर हमला हुआ।

एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे CM योगी, बोले- हम सभी को सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1 दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे।  जहां उन्होंने जलगांव में अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के कुंभ-2023' में शिरकत करते हुए कहा कि सनातन धर्म का अर्थ है मानव 

स्वामी प्रसाद मौर्य विवाद पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं खुद हूं शूद्र...
यूपी की सियासत में रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर चर्चा जोरों पर है। इस पूरे विवाद पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्हों...

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे यूपी के पूर्व DGP सुलखान सिंह, बोले- उन्हें विरोध करने का अधिकार
उत्तर प्रदेश में इन दिनों रामचरितमानस को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं कई हिन्दू संगठन, नेता और संत इसके विरोध में उतरे हैं, लेकिन यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में...

Ramcharitmanas पर विवादित टिप्पणी को Mayawati ने बताया दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण, SP-BJP दोनों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के श्रीरामचरितमानस (ShriRamcharitmanas) पर विवादित बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के आक्रामक रुख के बीच बहुजन समाज...

धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवाने के आरोपी के घर चला बाबा का बुलडोजर, मिशन शक्ति के तहत हुई कार्रवाई
जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी अजमेर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Ramcharitmanas: श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाने में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 पर मुकदमा, पांच लोग गिरफ्तार
प्रदेश में रामचरितमानस के पन्नों की प्रतियां जलाने के मामले में पीजीआई पुलिस ने रविवार देर रात स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार सुबह पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश.

पूर्व RLD विधायक मलखान सिंह हत्या मामले में आरोपियों को उम्र कैद की सजा, मुख्य आरोपी गुड्डू पर 1.50 लाख का जुर्माना
जिले के इगलास के पूर्व विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक की हत्या के मामले में जिला सत्र न्यायाधीश ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 15 अभियुक्तों को सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई हैं।

राहुल गांधी पहले खुद को जोड़ ले फिर भारत को जोड़ने की सोचे, स्वामी पर संगत का असर- गुलाब देवी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आज विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक खंड की सीटों पर हो रहे चुनावों में मतदान करने के लिए आई थी। वोट देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर BJP के प्रत्याशियों की

Women's Cricket World Cup में गूंजा अर्चना का नाम, 4 साल की उम्र में सिर से उठ गया था पिता का साया
चार साल की उम्र में अपने पिता (Father) को खो चुकी अर्चना देवी (Archana Devi) ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी मां (Mother) की मेहनत और गुरू की लगन के दम पर अपने क्रिकेट (Cricket) के शौक को जिंदा रखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static