UP Crime: सरेआम अपहरण का प्रयास, पिस्टल लगाकर युवक को कार में डालने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 02:07 PM (IST)

बागपत ( विवेक कौशिक ): यूपी के बागपत जिले में सरेआम युवक के अपहरण का प्रयास किया गया है। कार सवारों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। इस घटन की वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

दरअसल बागपत के कोर्ट रोड पर रहने वाले शकील नाम के युवक का अपहरण करने की कोशिश की गई। यह घटना सरेआम हुई, जब शकील भराव की मिट्टी लेकर लौट रहा था, तभी अज्ञात युवकों ने ने उसे पिस्टल लगाकर कार में डालने का प्रयास किया। शकील ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया। जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और पूछने पर युवक खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे। लेकिन भीड़ बढ़ती देख फिर वहां से भाग गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static