रिश्ते हुए तार-तार: जमीन में हिस्सा न मिलने पर बेटा बना हैवान, माता-पिता को कुल्हाड़ी से काटकर दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 11:17 AM (IST)

Auraiya Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जमीन में हिस्सा ने मिलने की वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी ने कबूला जुर्म
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के थाना दिबियापुर के अन्तर्गत पुराना दिबियापुर का है। जहां के निवासी रमाकांत ने अपने पिता श्याम लाल और अपनी मां राम जानकी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में चार टीमों का गठन किया था। इसके साथ ही आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी रखा था। वहीं, अब आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी बेटे रमाकांत को पकड़कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें....
- Prayagraj News: 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव आज से शुरु, भक्तों ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
- यूपी के कई इलाकों में आज होगी भारी बारिश, अगले 4 दिनों तक सिलसिला रहेगा जारी; जानें अपने जिले का हाल
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रमाकांत के पिता ने 2 शादी की थी। जिसकी हत्या हुई है वह रमाकांत की सौतेली मां थी। उन्होंने बताया कि पिता ने 2 सौतेले भाइयों के नाम जमीन कर दी थी और रामाकांत को कुछ नहीं दिया था। इसके अलावा उसके पिता ने कुछ समय पहले 40 लाख रुपए का प्लॉट भी खरीदा था। उसमें से भी रमाकांत को कुछ नहीं दिया था। इससे गुस्साए रमाकांत ने वारदात को अंजाम दिया।