औरैयाः पुलिस ने बगैर मास्क वाले 1068 लोगों का आरोग्य सेतु ऐप से कराया रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 09:52 AM (IST)

औरैया:  उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस ने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक व सघन चेकिंग अभियान के दौरान जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1068 लोगों का आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिये रजिस्ट्रेशन कराया और सभी को मास्क लगवाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 35 लोगों का वैक्सीनेशन भी कराया गया।      

आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कराया गया रजिस्ट्रेशन
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आज सघन चेकिंग अभियान के दौरान कोविड-19 के रोकथाम व अधिक से अधिक वैक्सिनेशन के लिये लोगों को जागरूक करने के दौरान जो व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर बिना मास्क का पाया गया उसका बिना मास्क के चालान करने के बजाये आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से वैक्सीनेशन कराने के लिये रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मास्क लगवाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।       

बिना मास्क के 40 व्यक्तियों का चालान
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कुल 1068 व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन के लिये प्रेरित किया गया व 35 लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाया गया तथा अन्य कार्यवाही के रूप में बिना मास्क के 40 व्यक्तियों का चालान कर उनसे सम्मन शुल्क 15850 रूपये वसूले गये साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static