बुलंदियां छू रहीं बुलंदशहर की अवितेश चौधरी, इंडिया आइकॉन के लिए हुआ चयन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 11:35 AM (IST)

 

बुलंदशहर: बुलंदशहर के यमुनापुरम कालोनी निवासी अवितेश लगातार बुलंदियां छू रही है। अब आर्किटैक्ट के साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में भी काम करने पर उसे इंडिया आइकॉन अवार्ड के लिए चुना गया है। बता दें कि अवितेश चौधरी फिलहाल गुरुग्राम स्थित एक कालेज में सहायक प्रोफैसर के पद पर कार्यरत है। बीते 2 साल से वह मॉडलिंग के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रही है।

जुलाई वर्ष 2018 में वह मलेशिया में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई थी। इसके बाद हरियाणवी गीतों की कई एलबम में उसने अभिनय किया है। अवितेश मॉडलिंग के क्षेत्र में कई प्रतियोगिताएं भी जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में उन्हें दिल्ली में हुई एक प्रतियोगिता में निर्णायकों के पैनल में भी रखा गया था।

अवितेश ने बताया कि आर्किटैक्ट व मॉडलिंग के क्षेत्र में काम के लिए उन्हें इंडिया आइकॉन अवार्ड के लिए चुना गया है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित होने वाले अवार्ड सैरेमनी कार्यक्रम में उसे सम्मानित किया जाएगा। अवितेश के पिता वीनेश चरौरा ने बताया कि उनकी बेटी लगातार कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती जा रही है जिस पर परिवार को गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static