CM योगी के निर्देश पर लखनऊ से ध्वस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए थे अवनीश अवस्थी

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 05:19 PM (IST)

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 93ए में अवैध रूप से निर्मित बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी सुपरटेक के ‘ट्विन टावर्स' रविवार को विस्फोट कर जमींदोज कर दिये गये। इस प्रक्रिया में इस्तेमाल की गयी विस्फोट सामग्री के धमाके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार भ्रष्टाचार की बुनियाद पर तामीर किये गये 32 मंजिला ट्विन टावर्स को नोएडा विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की निगरानी में आज दिन में 2:30 बजे गिराया जाना था। घड़ी में ढाई बजते ही सायरन की तेज आवाज सुनी गयी और अगले एक मिनट में रिमोट कंट्रोल से किये गये विस्फोट के बाद पल भर में ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर ढह गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी लखनऊ से ध्वस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूर्व निर्धारित समय पर धमाका करने के लिए नोएडा स्थित कमांड सेंटर में मौजूद टीम को लखनऊ से निर्देश भेजा गया। इसके पहले धमाके के लिए अंतिम दौर की समीक्षा की गयी। इस काम में लगी सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया था। धमाके का बटन भी पहले चेक करने सहित अन्य मानकों की परीक्षा पूरी की गयी।

विस्फोट की पूरी प्रक्रिया का जायजा लेने के बाद एसीएस अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने ट्विन टावर्स के धवस्तीकरण को लेकर बैठक कर उन्हें और पुलिस महानिदेशक को इस पूरी प्रक्रिया की गंभीरता से निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। अवस्थी ने कहा, ‘‘नोएडा के आला अधिकारियों से विस्फोट की तैयारियों को लेकर बात हुई है, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम पूरी प्रक्रिया पर नज़र बनाए हुए हैं।''        


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static