UP पंचायत इलेक्शन में गजब खेल, बिना पार्टी की अनुमति के ही बन गए प्रत्याशी, बैनर लेकर मांग रहे वोट

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 08:39 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी दल खुद के पृष्ठभूमि को मजबूत करने में जोर-शोरों से जुट गए हैं। इसी बीच इलेक्शन को लेकर विचित्र खबर सामने आई है। जहां बिना पार्टी के समर्थन के दल प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, सपा व कांग्रेस के बैनर को लेकर प्रत्याशी बिना समर्थन के ही अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। इतना ही नहीं वे वोट मांगने में भी लगे हुए हैं।

दरअसल  पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के प्रत्याशियों को अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने समर्थन की घोषणा नहीं कीइसके बाद भी एक एक वार्ड में एक ही पार्टी के चार चार कंडीडेट सामने आ गये हैं। ऐसे में ऊहापोह की स्थिति में बुधवार को पीलीभीत जिले के बिलसंडा में सपाईयों ने वरिष्ठ नेता अवधेश शर्मा के आवास पर बैठककर बिना समर्थन के पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करने वाले प्रत्याशियों की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजने की बात कही। इस मौके पर प्रियंक तिवारी मुल्लन, आशीष सक्सेना, रघुवीर सिंह आदि लोगों ने कहाकि जिपं के वार्ड 31, 32,33 व 34 में बिना पार्टी के अनुमति के पोस्टर बैनर लगाने वालों की सूची बनाकर भेजी जायेगी। ऐसे हरकत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static