Ayodhya Airport: UP सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए 525.92 करोड़ रूपये किए निर्धारित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:34 AM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊ: केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या में हवाई अड्डे (Ayodhya Airport) के लिए भूमि अधिग्रहण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने 525.92 करोड़ रूपये निर्धारित किये हैं।

लोकसभा में रेवती त्रिपुरा (Revati Tripura) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह (Hardip Singh Puri) पुरी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से अयोध्या हवाई अड्डे को पहले चरण में 180-200 सीटों वाले विमानों के लिए और दूसरे चरण में वृहद आकार वाले विमानों के प्रचालन के लिए विकसित करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में हवाई अड्डे के लिये भूमि अधिग्रहण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने 525.92 करोड़ रूपये निर्धारित किये हैं।'' पुरी ने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे के विकास के लिये भूमि का अधिग्रहण जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या द्वारा किया जा रहा है और एएआई द्वारा हवाई अड्डे का निर्माण, विकास और प्रचालन किया जाना संभावित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static