Ayodhya: रवि किशन के इस रूप को देखकर हो जाएंगे हैरान, निभाया भरत का किरदार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:12 PM (IST)

अयोध्याः कोरोना काल के बीच अयोध्या में सरयू नदी के तट पर इस बार भव्य रामलीला हो रही है, जिसकी शुरुआत शनिवार से हुई। अयोध्या की रामलीला के चौथे दिन रामायण के कई प्रसंग मंच पर साकार हो गए। जिसमें मंथरा कैकई संवाद, राम के राज्याभिषेक की घोषणा, कैकई दशरथ संवाद के साथ-साथ भरत और निषादराज की मुलाकात और इसके बाद भरत का राम से मिलाप के किरदार निभाए गए। भरत का किरदार भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार कहे जाने वाले गोरखपुर के सांसद रवि किशन निभा रहे थे तो निषाद राज का किरदार टीवी सीरियल के जाने-माने कलाकार राजेश पुरी ने निभाया।
अयोध्या की रामलीला में भरत का किरदार निभा रहे रवि किशन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसा उन्होंने चुनाव के पहले कहा था कि उनकी सीट मंदिर और सीएम योगी की सीट है और अगर वह जीते हैं तो खड़ाऊ रखकर सेवा करेंगे, जो कि मैं कर रहा हूं। उसी तरह जैसे योगी-मोदी की खड़ाऊ रखकर उत्तर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं, इसे ही त्याग कहते हैं, जैसा भरत जी ने किया राजपाट छोड़कर खड़ाऊ रखकर अयोध्या की सेवा करते रहे और भरत जी ने जो त्याग किया वह पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है।