आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को लग सकता है ग्रहण

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 07:01 PM (IST)

रामपुर: पूर्व मंत्री आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट को ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। बुधवार को आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात वर्ष की सजा सुनाई और शाम को वह रामपुर जेल चले गए। जबकि दूसरी ओर आयकर विभाग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीमें जौहर विश्वविद्यालय में रखे अभिलेखों को खंगाल रही थी।

PunjabKesari

जौहर विश्वविद्यालय में बनी इमारतों का खर्च जोकि बहीखातों में चढ़ा है वह आयकर विभाग के अधिकारियों के गले नहीं उतर रहा है। इसलिए आयकर विभाग के अधिकारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों न को साथ लेकर आए और इमारतों ने के वास्तविक मूल्य का आंकलन कराने में दो दिन जुटे रहे। मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय में आलीशान इमारतें हैं। बहीखातों में इमारतों के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये खर्च होना दर्शाया गया है जबकि मौके पर इमारतें दोगुने से भी ज्यादा खर्च से बनी हुई प्रतीत होती हैं।

PunjabKesari

विभाग विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए वास्तविक और घोषित खर्च में मिलान नहीं होने के संदेह में अपनी जांच के तहत विश्वविद्यालय को कुर्क करने का कदम उठा सकता है। अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग की वैल्यूएशन की। इसके बाद अब विवादित जौहर यूनिवर्सिटी का क्या होगा ये तय होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static