आजम खान बोले- किसी की हिम्मत टक्कर की नहीं है, हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं...

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 10:57 AM (IST)

रामपुर (रवि शंकर): समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान इन दिनों रामपुर के नगर पालिका परिषद के चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं और नुक्कड़ सभाओं में भाषण दे रहे हैं और लगातार अपनी तीखी शैली में विवादित बोल बोल रहे हैं। रामपुर के मोहल्ला नालापर की नुक्कड़ सभा मे आज़म खान ने अपनी सरकार वापस आने का सपना दिखाया और कहा कि जो भी इस सरकार में ज़ुल्म हुए हैं, अगली सरकार इस से भी लंबी लकीर खींचेगी।

PunjabKesari

बता दें कि, आजम खान ने कहा कि अच्छे लोग नहीं रहे, तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे जिन लोगों ने यह समझ लिया है वह इक्तादार का पट्टा लिखवा कर आए हैं ऐसा नहीं है, हमने इंदिरा गांधी का भी दौर देखा और राजीव गांधी से ज्यादा तो किसी के पास एमपी थे ही नहीं, चिथड़े भी नहीं मिले उनके। कुदरत का इंतकाम बहुत सख्त है और जब अल्लाह किसी पर मेहरबान होता है तो हेलीकॉप्टर उड़ता है बुलंदियों पर और पर टूट कर निकल जाता है और उसके बाद भी हेलीकॉप्टर नीचे उतर आता है। हालांकि हम तो उस हेलीकॉप्टर में यह सोचते थे कि अल्लाह क्या चीज दफन होगी हमारी, राख भी कहां मिलेगी, दफन क्या होगा। लेकिन देखो जिसको राखे साइयां मार सके ना कोई।

यह भी पढ़ेः UP Nikay Chunav: 2 मई की शाम 37 जिलों में थम जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने चल दिए सभी दांव

PunjabKesari

आजम खान ने कहा "किसी की हिम्मत टक्कर की नहीं है। जब तक यह नीला आसमान हमारे सिर पर है, वही हमारा महाफिज यानी हमारा पालने वाला था। वही हमारा है, वही रहेगा। हम उस मालिक के अलावा ना किसी से डरे थे, ना डरे हैं। बस उसी के आगे झुके थे उसी के आगे झुकेंगे। आजम खान ने कहा सांसदी हमने जीती है। विधायकी भी जीती है, इंशाल्लाह ये चेयरमैनी भी जीतेंगे"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static