सिद्दू के बचाव में उतरे आजम खान, कहा- पाकिस्तान जाना गलत था तो सरकार उन्हें वीजा ना देती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 06:12 PM (IST)

रामपुरः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण में पहुंचने और वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिरते जा रहे हैं। वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खान सिद्घू के बचाव में उतरे हैं। आजम ने कहा कि भारत सरकार ने परमिशन दी थी, अगर पाकिस्तान जाना गलत था तो उन्हें वीजा नहीं मिलना चाहिए था।

आज़म खान ने कहा कि जिन लोगों ने राम जानकी रथ चलाकर देश को लहूलुहान किया, उन्होंने जिन्ना की मजार पर जाकर माथा टेका। आज के पीएम नवाज़ शरीफ़ की सालगिरह में बिना सिक्योरिटी क्लियरेंस के गए। आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी अगर शॉल और आम लेकर जाएं तो उन्हें भी जायज नहीं कहा जा सकता।

बता दें कि आजम ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए जिस दौरान उन्होंने यह सब बातें कही। इस दौरान आजम ने कहा कि चुनाव के लिए जो लोग माहौल में जहर फैला रहे हैं, उन्हें शिकस्त देना है। फासिस्ट ताकतों को दूर भगाकर अच्छा हिंदुस्तान बनाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static