आजमगढ़ में मासूम की हत्या पर गरमाई सियासत: पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार से आर्थिक मदद की मांग
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:14 AM (IST)

Azamgarh News, (शुभम सिंह): आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में मासूम की दर्दनाक हत्या के 20 दिन बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि “जीरो टॉलरेंस” की बात करने वाली सरकार में मासूमों की हत्या हो रही है, यह जंगलराज की निशानी है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की।
पीड़ित परिवार को सांत्वना, कार्रवाई पर जताया संतोष
अजय राय ने परिवार से मुलाकात के दौरान कहा कि, “सरकार को चाहिए कि ऐसे मामलों में केवल अपराधियों पर कार्रवाई ही नहीं, बल्कि पीड़ितों के पुनर्वास और मदद पर भी ध्यान दे।” परिजनों ने इस दौरान बताया कि पुलिस ने अब तक की कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं। बता दें, कि 25 सितंबर को मासूम साजेब का शव एक बोरे में मिला था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य तीन को जेल भेजा गया है।
राजनीति भी तेज, बसपा और भाजपा पर साधा निशाना
आजमगढ़ दौरे के दौरान अजय राय ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, “मायावती अब भाजपा की सदस्य की तरह काम कर रही हैं। जो रैली उन्होंने कांशीराम की पुण्यतिथि पर की, वह दरअसल बिहार चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रायोजित थी।” उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा अब भाजपा की बी-टीम बन चुकी है, और जनता यह अच्छी तरह समझ चुकी है।
पहले भी पहुंची विपक्ष की टीमें
इससे पहले समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुका है। लगातार हो रही विपक्षी नेताओं की यात्राएं दिखाती हैं कि यह मामला स्थानीय सियासत का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।