Azamgarh News: झटका मशीन में दौड़ाई 11 हजार वोल्ट की लाइन... चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत, गांव में फैला तनाव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:02 PM (IST)

Azamgarh News, (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा तरौधी गांव में बुधवार सुबह खेत में काम कर रहे चाची और भतीजे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। झटका मशीन में 11 हजार वोल्ट की सीधी लाइन जोड़ने का आरोप है। इस घटना से इलाके में हड़कंप और आक्रोश का माहौल है। घटना में मृतकों की पहचान धीरज (18) और उसकी चाची रजनी (40) के रूप में हुई है।  
PunjabKesari
खेत में लगी थी हाई-वोल्टेज झटका मशीन, चाची ने बचाने की कोशिश की, लेकिन…
जानकारी के अनुसार, दोनों खेत में आलू की बुआई की तैयारी कर रहे थे, तभी पास के खेत में लगे फेंसिंग तार से धीरज का फावड़ा छू गया। बताया जा रहा है कि फेंसिंग में बैटरी की जगह अवैध रूप से 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन जोड़ी गई थी, जिससे धीरज को मौके पर ही करंट लग गया। धीरज को तड़पता देख रजनी उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी तेज करंट की चपेट में आ गईं। परिवार वाले दोनों को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
गुस्साए परिजनों का प्रदर्शन...आरोपी फरार, गांव में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद परिजन बेहद आक्रोशित हो गए। उन्होंने शवों को आरोपी के घर के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान लालमन यादव और लालचंद यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
PunjabKesari
घटना से जुड़े मुख्य बिंदुखेत में लगे बिजली तार से करंट लगने से दो लोगों की मौत

  • झटका मशीन में अवैध रूप से 11,000 वोल्ट की लाइन जोड़ने का आरोप
  • परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • गांव में तनाव, आरोपी पक्ष के लोग फरार

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static