आजमगढ़ जहरीली शराब कांड: फरार 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 11:45 AM (IST)

आजमगढ़: आजमगढ़ में मिलावटी शराब से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब कांड में आरोपित 50 हजार के इनामी नदीम को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से इनामी शराब माफिया घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल शराब माफिया के कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।