Azamgarh: भतीजे की जगह अब Lok Sabha चुनाव लड़ेंगे चाचा Shivpal Yadav, दे दिया ग्रीन सिग्नल !

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 10:57 PM (IST)

Azamgarh News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रण तैयार हो चुका है...चुनावी मैदान में जोर आजमाइश के लिए जहां सियासी पैतरे देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सियासत लगातार दिशा बदल रही है…जी हां हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ यानि पूर्वांचल का वो जिला जहां सपा की जड़े सबसे मजबूत मानी जाती हैं...हालांकि 2022 में अखिलेश यादव के इस्तीफा देने का बाद आजमगढ़ सीट को बचाने में सपा नाकाम रही...ऐसे में आजमगढ़ सीट पर सपा ने नए सिरे से बिसात बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है...चर्चा अब इस बात की है कि आजमगढ़ से शिवपाल यादव चुनाव लड़ सकते हैं...चर्चा इसलिए भी तेज है. क्योंकि जब शिवपाल यादव से आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया… तो उन्होंने भी अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया…

दरअसल, आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा...जिले के कप्तानगंज में संत शिरोमणि बाबा कंवल दास की 22 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद निजामाबाद विधानसभा के चढ़ई गांव में प्रवीन्द्र यादव के घर सांत्वना देने पहुंचे थे...परिजनों से मिलकर सांत्वना देने के बाद सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गांव का बेटा देश सेवा करते हुए शहीद हुआ है... शहीद का दर्जा मिलना चाहिए...शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि हमारा प्रयास होगा कि पूरे परिवार को आर्थिक मदद मिले और शहीद का दर्जा दिया जाए…वहीं इस दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए केंद्र की सरकार की एक एक नाकामियों को गिनाते दिखे...उन्होंने कहा कि, भाजपा ने जनता, किसानों को परेशानी देने का काम किया है.. आज लगातार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बिजली का बुरा हाल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। पुलिस संरक्षण में हत्याएं हो रही है। पत्रकारों के वेश में हत्याएं हो रही हैं, वकीलों के वेश में हत्याएं हो रही हैं। पत्रकारों को भी बदनाम किया जा रहा है। आज अदालतों में भी हत्याएं हो रही हैं। पुलिस संरक्षण में हत्याएं हो रही हैं। यह सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है। सरकार ने काम नहीं किया सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है…

वहीं दूसरी ओर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जितने भी सेक्युलर दल हैं। सभी इकट्ठा हो रहे हैं। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेंगे... आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि यह फैंसला पार्टी नेतृत्व लेगी...दूसरी ओर एयरपोर्ट पर लगातार हो रहे विरोध के सवाल पर सपा महासचिव का कहना था कि एयरपोर्ट बनाना होता तो सहमति बना लेते... समाजवादी पार्टी ने हमेशा एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया पर कहीं भी विवाद नहीं हुआ... भाजपा के लोग शोर मचा रहे हैं… खैर, आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने बातों-बातों में इशारा तो कर दिया है लेकिन देखने वाली बात ये है कि लोकसभा उपचुनाव में भतीजे धर्मेंद्र यादव को मिली हार के बाद क्या चाचा शिवपाल यादव जीत दिला पाएंगे या फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट पर कोई और रणनीति बनाएंगे...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static