बाबा साहेब की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहनने पर युवक की पिटाई, जाति सूचक शब्दों का भी किया प्रयोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 03:17 PM (IST)

मेरठः देश का संविधान लिखने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की हर सरकारी दफ्तर में तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन मेरठ में बाबा साहेब की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहनने को लेकर बवाल हो गया। कुछ युवकों ने बाबा साहेब की टीशर्ट पहनकर जा रहे युवक की पिटाई कर डाली और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उससे अभद्रता की।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर निवासी पीड़ित युवक अपने घर से बाजार कुछ सामान लेने गया था। उसी वक्त कुछ असामजिक तत्व वहां आए और पीड़ित युवक के साथ मारपीट करने लगे। जिससे युवक के सिर में चोट अाई और वह बुरी तरह से घायल हो गया। पीड़ित युवक का आरोप है कि वह अम्बेडकर की तस्वीर छपी हुई टी-शर्ट पहनकर बाजार गया था। जिसको लेकर कुछ युवकों ने उससे अभद्रता करते हुए उस पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि मामला 22 नवंबर का है। पीड़ित का आरोप है कि हादसा हुए 6 दिन बीत गए है और पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उधर, पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static