यौन शोषण मामले में घिरे वीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में उतरे बाबा संजय दास,  कहा- छवि धूमिल करना चाहते हैं कुछ लोग

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 01:47 PM (IST)

अयोध्याः यौन शोषण मामले में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में राम नगरी अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के संत उतर आए हैं। पत्रकार वार्ता करते हुए संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास ने कहा कि कुछ लोग कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि धूमिल करना चाहते हैं, वह एक बेबाक इंसान हैं और गलत को बर्दाश्त नहीं करते हैं।

बृजभूषण शरण सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया
बाबा संजय दास ने कहा कि मैं स्वयं भी कई प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका हूँ और व्यक्तिगत रूप से फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जनता हूँ।  उन्होंने यह भी कहा कि फेडरेशन के अध्यक्ष पर स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा है कि कुश्ती संघ एक मजबूत हाथों में है, तो ऐसे में न्यायालय का जो भी निर्णय होगा, वह मान्य होगा।

खिलाडियों को प्रदर्शन समाप्त कर देना चाहिए
संजय दास ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को अब धरना स्थल से उठकर अपनी दिनचर्या पर लग जाना चाहिए। जांच का विषय है और मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है। जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा वह मान्य होगा।

बृजभूषण शरण पर क्या हैं आरोप? 
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। पहलवानों ने यौन शोषण के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही और मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। जंतर-मंतर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों ने कहा कि वह मेंटल टॉर्चर से जूझ रहे हैं। इससे पहले भी जनवरी 2023 में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवान जंतर-मंतर पर जुटे थे और अपनी बात रखी थी। उस समय खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद पहलवानों ने प्रदर्शन वापस ले लिया था। तब एक कमेटी का भी गठन किया गया था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static