यूपी के इस जिले में बब्बल शाह की मजार में तोड़फोड़, स्थानीय लोगों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:25 PM (IST)

मेरठ: जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में स्थित बब्बल शाह की मजार को शुक्रवार को क्षतिग्रस्त किये जाने से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को खेत में स्थित मजार को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों से बात कर क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंच गए और धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही। भीड़ का आरोप है कि यह कृत्य धार्मिक उन्माद फैलाने के इरादे से किया गया है। पुलिस ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालकर आरोपितों को पहचानने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने फलावदा थाने में तहरीर दी।

सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने घटना की निंदा की है। प्रधान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static