कोचिंग जाते समय 11वीं की छात्रा से बैडटच; मुंह पर थूका...थप्पड़ जड़े, 8 से 10 लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:53 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां पर कोचिंग जा रही एक 11वीं की छात्रा को 8 से 10 लड़कों ने रास्ते में रोक लिया। छात्रा से युवकों ने बैडटच किया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके मुंह पर थूक दिया और थप्पड़ जड़ दिए। डरी सहमी छात्रा अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को सारी बात बताई। मां ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, केशव नगर की रहने वाली महिला ने थाने में अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उसने बताया, उनकी बेटी प्राइवेट स्कूल में 11वीं की छात्रा है। 8 सितंबर को मेरी बड़ी बेटी किदवई नगर साकेत नगर के एक कोचिंग में दोस्तों के साथ पढ़ने गई थी। वहां उसकी क्लास शाम को 5 से 7 बजे तक चलती है। जब उसकी क्लास खत्म हुई तो बेटी अपनी सहेली और दो अन्य छात्रों के साथ घर लौटने लगी। जैसे ही रास्ते में पहुंची तभी साकेत नगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा युवक यश कुमार अपने 8 से 10 साथियों के साथ पहुंच गया और लड़की पर कमेंट करने लगा।
मुंह पर थूका, थप्पड़ मारे और चश्मा तोड़ा
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने कहा कि ''ये क्या बदतमीजी है। तुम मेरा रास्ता क्यों रोकते हो। इसके बाद आरोपी युवक ने उसके साथ बैडटच करना शुरू कर दिया। जब बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके मुंह पर 3 थप्पड़ मार दिए। जब बेटी के साथ के छात्रों ने विरोध किया तो आरोपी युवक के साथ के करीब 8 से 10 लड़कों ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। उसने एक छात्र के मुंह पर मारा और उसका चश्मा भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे।
3 साल से परेशान कर रहे आरोपी युवक
पीड़िता ने बताया कि यह युवक उसे तीन साल से परेशान कर रहे है। उनकी धमकी से परिवार के सभी लोग डरे हुए है। मां ने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बेटी का कोचिंग जाना मुश्किल हो जाएगा और पढ़ाई खराब हो जाएगी। वहीं, पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के मेडिकल कराने के बाद आज बयान दर्ज किए जा रहे हैं।