BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी PM नहीं, Peon बनने की रखते हैं योग्यता

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 06:56 PM (IST)

बलियाः यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर सवाल किया कि कोरोना काल में केवल ट्वीट करना सिखा है। उन्होंने कहा कि पता नहीं अपने करता हैं कि इटली से लाकर ट्वीट करवाता हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर देश का प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो देश का दुर्भाग्य हैं। ऐसी परिस्थिति भारत में आने वाला नहीं हैं। मोदी के जमाने में राहुल गांधी का कभी पीएम बनने का नौबत आने वाला नहीं हैं।

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य का दिन भारत देखने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राहुल भले ही पियून बनने की योग्यता रखते हैं, लेकिन पीएम बनने की योग्यता नहीं हैं। बड़े घराने का बेटा हो सकता है, लेकिन जीवन में कभी नेता नहीं हो सकता है। कांग्रेस को राजनैतिक जर्जर नौका बनाने में अगर श्रेय किसी को जाता हैं तो राहुल गांधी को जाता हैं। बीजेपी विधायक इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने राहुल गांधी की अज्ञानी व्यक्ति से तुलना कर डाली। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static