बदायूं: हादसे में छात्र-छात्रा समेत चार की मौत,  वैन चालक के ओवरटेक करने की वजह से हुआ हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 08:42 AM (IST)

बदायूं: रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन सामने से आ रही डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित हो गई। रोडवेज बस ने पीछे से वैन को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र-छात्रा समेत वैन चालक और उसके डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि छह छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

Badaun Road Accident: Children Died And Many Injured In Massive Collision Between School Bus And Van

उझानी क्षेत्र के गांव जनईया निवासी उमेश (28) पुत्र यशपाल के पास ईको वैन थी। वह गांव फूलपुर के बच्चों को उझानी क्षेत्र के गांव बुटला बोर्ड स्थित ने कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज में लाने ले जाने का काम करता था। मंगलवार सुबह वह घर से वैन लेकर निकला तो डेढ़ साल का बेटा दुष्यंत भी साथ हो लिया। वह फूलपुर से तेजपाल की बेटी मेहर (9), कृतिका (7), बेटा आलेख (6), सुरेंद्र मौर्य की बेटी राधा (11) व स्वाति (17), विक्रम की बेटी सरिता (6) व शीतल, छत्रपाल के बेटे निशांत (6) को कॉलेज लेकर जा रहा था। सुबह करीब 9.30 बजे बरेली-मथुरा राजमार्ग पर करुआ पुल के पास फूलपुर मोड़ पर अलीगढ़ डिपो की बस को उसने ओवरटेक किया तभी सामने से आई डीसीएम से वैन टकराकर अनियंत्रित हो गई। उसी वक्त पीछे से रोडवेज बस ने वैन को टक्कर मार दी।

Badaun Road Accident: Children Died And Many Injured In Massive Collision Between School Bus And Van

हादसे में उमेश, उसके बेटे दुष्यंत और छात्र आलेख की मौत हो गई। घायल छात्र-छात्राओं को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। स्वाति की हालत गंभीर होने पर सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात स्वाति ने भी दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static