Baghpat News: पैकेट का दूध पीने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत, 3 की हालत गंभीर; गांव में फैली दहशत

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:29 AM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर हटाना में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि थैली का दूध पीने से एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी चारों बच्चे दो सगे भाइयों के परिवार से हैं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ और बड़ौत के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जहां जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान का किया सघन निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही परचून दुकानदार जुगमन्दर से मधुसूदन ब्रांड का दूध खरीदकर बच्चों को पिलाया गया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकानदार की दुकान का सघन निरीक्षण किया। मौके से मधुसूदन ब्रांड के दूध समेत अन्य पेय पदार्थों के नमूने जांच के लिए लिए गए और शेष सामान जब्त कर लिया गया। टीम ने दूध, कोल्ड ड्रिंक, दही और अन्य खाद्य पदार्थों के पांच नमूने सुरक्षित किए हैं।
PunjabKesari
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
दुकानदार ने बयान में कहा कि उसकी दुकान से करीब 80 पैकेट दूध बेचे गए थे, लेकिन किसी अन्य उपभोक्ता की तबीयत खराब नहीं हुई। वहीं, प्रशासन ने साफ किया है कि दूध और अन्य जब्त खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चों की तबीयत खराब होने की असली वजह क्या थी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर ग्राम प्रधान, पुलिस अधिकारी और खाद्य सुरक्षा टीम मौजूद रहे। फिलहाल जांच जारी है और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।        
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static