बीवी की एक कॉल ने खोल दिया अवैध हथियारों का बड़ा राज, पति ने कूलर में छिपाए थे तमंचे – बागपत में हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:29 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया। एक महिला ने डायल 112 पर कॉल करके अपने पति की शिकायत की और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ऐसा खुलासा हुआ कि सभी के होश उड़ गए।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहरपुर मेवला गांव की है। जहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसका पति नवीन ना सिर्फ उसके साथ रोज मारपीट करता है, बल्कि उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देता है। महिला ने यह भी बताया कि पति ने घर में अवैध हथियार छिपा रखे हैं।
पुराने कूलर से निकला हथियारों का जखीरा
महिला की शिकायत पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी पति नवीन को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने घर की तलाशी शुरू की तो एक पुराने कूलर में छुपाया गया सामान देखकर सब हैरान रह गए। कूलर के अंदर से तीन देसी तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। यह नजारा किसी गैंगस्टर के ठिकाने जैसा लग रहा था। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
दिल्ली से लाए थे हथियार
पूछताछ में नवीन ने बताया कि उसने ये अवैध हथियार दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदे थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या नवीन किसी अवैध हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है? साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार लाने का मकसद क्या था।
पुलिस की पुष्टि और कार्रवाई
इस मामले की पुष्टि एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को महिला से शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान 3 तमंचे और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बागपत पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी साझा की है।