बीवी है या नागिन? DM साहब! मेरी बीवी रात को नागिन बनकर मुझे डराती है – सीतापुर में अजीब फरियाद से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:37 AM (IST)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबो-गरीब शिकायत सामने आई है, जिसे सुनकर अधिकारियों की भी आंखें फटी की फटी रह गईं। मामला शनिवार को हुए समाधान दिवस का है, जब जिले के महमूदाबाद तहसील में जनता की समस्याएं सुनी जा रही थीं।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, लोधासा गांव के रहने वाले मेराज पुत्र मुन्ना नाम के युवक ने समाधान दिवस में जिला अधिकारी (DM) अभिषेक सिंह के सामने एक ऐसा प्रार्थना पत्र रखा, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। मेराज ने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी नसीमुन (निवासी – राजपुर) रात के समय नागिन बन जाती है और उसे डराती है, जिसकी वजह से वह कई दिनों से सो नहीं पा रहा है।

'पत्नी मानसिक रूप से परेशान है' – मेराज का दावा
मेराज ने अपने पत्र में कहा कि मेरी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह रात में अजीब हरकतें करती है और मुझे ऐसा लगता है जैसे वह नागिन बन जाती है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी के परिवार वालों को इसकी जानकारी पहले से थी, फिर भी उन्होंने जानबूझकर उसकी शादी करा दी, जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया
शिकायत सुनने के बाद मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेने का फैसला किया। कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें।

गांव में चर्चा का विषय बना मामला
जैसे ही यह खबर फैली, गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोग इसे मनगढंत मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जोड़ रहे हैं।

क्या कहता है कानून और विशेषज्ञ?
इस तरह के मामलों में अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है, तो मनोचिकित्सक से इलाज की जरूरत होती है। अगर आरोप सही हैं, तो यह भी हो सकता है कि महिला को किसी तरह की मानसिक बीमारी हो, जैसे डिसोसिएटिव डिसऑर्डर या नींद से जुड़ी समस्याएं (Sleep Disorders)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static