'पैसे नहीं दिया...तो पाप लगेगा', SSP प्रवीण सिंह बने मिसाल, दीपावली पर सड़क किनारे दीये खरीदकर जीता लोगों का दिल, VIDEO VIRAL
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:44 PM (IST)
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दीपावली की खुशियों से जुड़ा एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिले के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान सादगी और इंसानियत की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, दीपावली के अवसर पर एएसपी प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य बाजार में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे एक रेहड़ी पर सजे मिट्टी के दीयों पर पड़ी। एएसपी चौहान ने बिना किसी झिझक के अपनी गाड़ी रुकवाई और मुस्कुराते हुए दीये खरीदने के लिए आगे बढ़े।

बताया जा रहा है कि उन्होंने दीये खरीदने के बाद दुकानदार को 500 रुपये का नोट दे दिया। यह देखकर दुकानदार हैरान रह गया, क्योंकि दीयों की कीमत इतनी नहीं थी। जब दुकानदार ने पैसे लेने से मना किया, तो एएसपी चौहान मुस्कुराते हुए बोले “भैया, तुम्हारे पैसे नहीं दिए तो मुझे पाप लगेगा।” इसके बाद उन्होंने 200 रुपये का नोट दुकानदार के हाथ में थमाया और आगे बढ़ गए।
इस पूरे वाकये को देखकर आसपास मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। सोशल मीडिया पर लोग एएसपी प्रवीण सिंह चौहान की इस सादगी और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए लिख रहे हैं - “दीपावली की असली रोशनी तो किसी के चेहरे की मुस्कान में है।”

