Bahraich News: जिसने भरा मांग में सिंदूर उसी ने ले ली जान

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 03:01 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव निवासी एक ग्रामीण ने शराब के नशे में अपने पत्नी की जमकर पिटाई की और इसके बाद सिर को हैंडपंप में मार दिया। गंभीर हालत में पुलिस ने महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि थाना बौंडी के ग्राम कोदही निवासी दिनेश कुमार लोहार (35) की पत्नी संगीता (24) बिहार की निवासी है। गुरुवार देर रात को दिनेश के यहां कुछ मित्र आए थे। दिनेश अपने मित्रों को लेकर रात 12 बजे के आसपास घर पहुंचा और पत्नी से रात में खाना बनाने को कहा, लेकिन आधी रात का हवाला देकर पत्नी ने खाना बनाने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari

नशे में पति ने पत्नी संग की मारपीट, हुई मौत
प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि दिनेश ने पत्नी को दरवाजा बंद कर जमकर मारापीटा और घर में लगे हैंडपंप से उसका सिर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरशराबा सुनकर गांव के लोगों ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की सूचना पर फखरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

आरोपी पति को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ 
बौंडी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक ने नशे में वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास है। उसके पहले पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि दूसरी शादी उसने बिहार निवासी संगीता से की थी। संगीता को वह एक वर्ष पूर्व बिहार से लेकर आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static