Valentine''s day पर पार्क में बैठे नाबालिग जोड़े को बजरंग दल ने पकड़ा, आसिफ पर लव जिहाद का आरोप लगाकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 01:37 PM (IST)

हरदोई (मनोज सहारा) : उत्तर प्रदेश के हरदोई में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन शहर के एक पार्क में प्रेमी जोड़े को विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद हिन्दू युवती के साथ युवक के समुदाय विशेष से ताल्लुक होने का पता चलने पर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद बताकर जमकर हंगामा किया और युवक को पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बजरंग दल और विहिप के लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली आई है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। एएसपी ने बताया तहरीर लेकर अभद्रता करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।

जिले में कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत कंपनी गार्डन पार्क में 14 फरवरी की दोपहर को  विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पार्क में किनारे बैठे प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की तो हिंदू युवती के साथ मौजूद युवक ने अपना नाम आसिफ और पता पिहानी चुंगी बताया। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती को आसिफ ने मिलने के लिए बुलाया था तभी वैलेंटाइन डे के दिन बजरंग दल के लोग वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद बताकर जमकर हंगामा किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों को सौंप दिया। पुलिस आसिफ और युवती को लेकर कोतवाली आई जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं हिंदू संगठनों से जुड़े लोग इसे लव जिहाद बता रहे हैं। उनकी मांग है कि इस मामले में आसिफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

इस मामले अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना कोतवाली शहर में एक प्रकरण संज्ञान में आया जिसमें कुछ लोगों के द्वारा पार्क में बैठे हुए एक लड़की और एक लड़के के साथ अभद्रता की गई। जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित से तहरीर ली जा रही एवं नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static