लव जिहाद: खुद को हिंदू बताकर नाबालिग से की दोस्ती; फिर घर से लेकर भागा, बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पकड़ा
punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 09:48 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पर एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर नाबालिग हिंदू लड़की से दोस्ती कर ली। उसने लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे लेकर घर से भाग गया। वो लड़की को अहमदाबाद लेकर जाने की तैयारी में था, लेकिन उन्हें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें थाने पहुंचाया और लड़की के परिवार वालों को जानकारी दी।
शक होने पर की पूछताछ
बता दें कि ये मामला कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से सामने आया है। यहां पर 21 वर्षीय मुस्लिम युवक तासिब एक 16 वर्षीय नाबालिग हिंदू लड़की को ऑटो में लेकर अहमदाबाद जाने की तैयारी में था। तभी बस स्टैंड पर खड़े बजरंग दल से जुड़े एक ऑटो चालक को दोनों पर शक हुआ। उसने जब पूछताछ की तो उसे दोनों के धर्म और उम्र की जानकारी हुई। तभी उसने तुरंत ही दल के दूसरे लोगों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर उन्हें थाने पहुंचाया।
बहला-फुसलाकर ले जा रहा थाः लड़की के पिता
बजरंग दल के कार्यकर्ता लड़के और लड़की को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने दोने से पूछताछ की। लड़की के माता-पिता को जानकारी दी। माता-पिता को तो इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि कब उनकी बेटी तासिब के संपर्क में आ गई। पिता का आरोप है कि युवक उनकी लड़की का पीछा कर रहा था और उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ ले जा रहा था। उन्होंने बेटी को बेचने की योजना का भी आरोप लगाया है।
युवक करना चाहता है लड़की से निकाह
वहीं, युवक का कहना है कि वो लड़की से निकाह करना चाहता है। उसने बताया कि उसका अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करने का इरादा था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।