बजरंग दल ने देवबंद में निकाली शौर्य यात्रा, कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा लेकर सड़कों पर जय श्रीराम के लगाए नारे

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 09:45 PM (IST)

देवबंद: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने गुरूवार को देवबंद नगर में शौर्य यात्रा का आयोजन किया जिसमें दल के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यात्रा में बजरंगियों ने जय श्री राम के उद्घोष व भगवा झंडो से नगर भगवामय कर दिया।

शौर्य यात्रा देवीकुंड से प्रारंभ होकर नगर पालिका गेट, शाहजीलाल, लहसवाडा चौक, एमबीडी चौक, सुभाष चौक, मजनू वाला रोड आदि मुख्य मार्गो से होते हुए वापस देवीकुंड में ही संपन्न हुई। इससे पूर्व देवीकुंड मैदान में बजरंगियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठन मंत्री डा. राजकमल गुप्ता ने कहा कि यह शौर्य यात्रा बजरंग दल के शौर्य का प्रतीक है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा बजरंगियों द्वारा ध्वस्त हुआ था। जो हिंदू समाज के लिए गौरव का प्रतीक है।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि हिंदू समाज अपने मान-बिंदुओ की रक्षा के लिये किसी से भी लड़ सकता है। यह धर्म और अधर्म का युद्ध है अंतिम विजय हमारी ही होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम सिंघल ने व संचालन बजरंग दल के विभाग संयोजक मोकित पुंडीर ने किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static